मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से चुराकर लाए 80 लाख रुपये के फेरा सिलिकोन के 996 कट्टे बरामद किये हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से फेरो सिलिकान ट्रक में लादकर दिल्ली डिलीवर करने के लिए चला था।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिला अलीपुर द्वार के शहर जयगांव से 80 लाख रुपये के फेरा सिलिकोन के 996 कट्टे ट्रक में लोड कराकर दिल्ली डिलीवर करने के लिए चले थे। उन्होंंने बताया कि ट्रक 11 मार्च को जयगांव से लोड होकर चला था। लेकिन गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद माल को गंतव्य पर न ले जाकर आरोपी उसे मुजफ्फरनगर ले आया। सारे माल को एक गोदाम में छिपा दिया गया। जिसे बेंचने की तैयारी की जा रही थी। आरोपी कई स्थान पर माल का दाम पूछ चुका था। जिसके चलते पुलिस को सुराग लगा कि एक अभियुक्त चोरी का फेरा सिलिकान बेंचने की तैयारी में है। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने देवबंद रोड स्थित जस्सी ढाबा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया 80 लाख रुपये का फेरो सिलिकान भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
पुलिस ने फेरो सिलिकान चोरी के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। प्रभारी निरीक्षक थाना शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि दबोचा गया शातिर मोनू उर्फ अजय धीमान पुत्र सुरेश निवासी किरायेदार आशीष गोयल का मकान रामपुर तिराहा थाना छपार है। उन्होंने बताया कि मोनू उर्फ अजय धीमान मूल रूप से ग्राम बहादरपुर थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
दबोचे गए बदमाश से चोरी के माल की बरामदगी
दबोचे गए बदमाश से 966 कट्टे फेरो सिलिकॉन जिसकी कीमत लगभग 80 लाख (CN-53/22 US-379,411 IPC थाना जयगांव जनपद अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित) है बरामद किये गए हैं। इसके साथ ही बदमाश से 1 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर (अभियुक्त मोनू द्वारा करीब 20 दिन पूर्व थानाक्षेत्र सिविल लाइन स्थित सर्कूलर रोड से चोरी की गयी थी।) भी बरामद की गई।