मुज़फ्फरनगर। अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर आज कार्यवाही करते हुए सील कर दी है। महावीर चौक पर कुख्यात संजीव जीवा रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी की प्रॉपर्टी पर एमडीए का चाबुक चला हैं।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से हडकंप मच गया है। एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी और संजीव जीवा की करोड़ों रुपए की महावीर चौक पर बनी दुकान व खाली शोरुम की संपत्ति सील कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर की बडी राजनीतिक हस्ती का शोरूम सील, भारी फोर्स के साथ पहुंचे अफसर @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/RP3TwbLc84
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 4, 2022
इस बड़ी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार सिंह व सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत सहित फोर्स मौजूद रही।