मुजफ्फरनगर। मार्शल आर्ट खिलाड़ी पूजा तोमर के परिवार में खुशी का माहौल है। खबर है कि पूजा तोमर मार्शल आर्ट की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं जो कि नवम्बर माह में अमेरिका में होने जा रही यूएफसी में अपनी प्रतिद्वंद्वी से फाइट करती हुई दिखेंगी।

पूजा तोमर बुढाना कोतवाली के समीप रहती हैं। उनके ताऊजी कृष्णपाल सिंह तोमर ने मंगलवार के दिन इस संवाददाता को बताया कि उनकी भतीजी पूजा तोमर भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है। जिसका यूएफसी में नंबर आया है और वो अगले माह अमेरिका में हो रहे काम्पीटिशन में पार्टिसिपेट करेगी।

इस बात को लेकर पूरे परिवार ही नहीं मौहल्ले में भी खुशी का माहौल है। दिसम्बर माह में बुढाना आगमन पर पूजा तोमर का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया जायेगा। बताया जाता है कि एमएफएन 12 में एक रोमांचक मुकाबले में पूजा तोमर पहली बार महिलाओं के मुख्य कार्यक्रम में विजयी हुई थी। जिससे भारत के शीर्ष एमएमए सेनानियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई थी।

यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 02 जुलाई को नोएडा इंडोर स्टेडियम में हुआ था। पूजा तोमर ने अपने मजबूत रूसी प्रतिद्वंद्वी अनास्तासिया फेओफानोवा के विरुद्ध अपने स्ट्रॉवेट खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था। पूजा तोमर कि कामयाबी को देख परिजनों में खुशी का माहौल है।