मुंबई। मुजफ्फरनगर की बेटी प्रिशा तेवतिया ने मुंबई में लीजेंड्री उधमी अवार्ड जीतकर गौरवान्वित किया है। मात्र दो साल पहले अपना बिजनेस अकेले ही शुरू करने वाली युवा उधमी प्रिशा तेवतिया को मुंबई में आयोजित वूमेंस टाइमलेस टैक्सचर लीजेंड्री अवार्ड मिला है।

अवार्ड समारोह में चीफ गैस्ट बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रजा मुराद व रीयल स्टेट हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी द्वारा प्रिशा तेवतिया को उद्यमी अवार्ड से नवाजा गया। यह पूरे मुजफ्फरनगर के लिए फक्र की बात है, जिससे जिले में खुशी का माहौल है। आपको बता दें यह पहला अवसर है, जब मुजफ्फरनगर की कोई बिटिया भारतीय सिनेमा जगत के द्वारा उद्यमी अवार्ड के लिए चुनी गई है। लीजेंड्री \अवार्ड से सम्मानित प्रिशा तेवतिया, उन प्रतिभावान बेटियों में शामिल है, जो सिनेमा जगत द्वारा पहली बार लड़कियों के लिए दिए गए उद्यमी अवार्ड के लिए चुनी गई है।

उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन सभी लोगों को दिया है, जिन्होंने उन पर विश्वास किया है। प्रिशा तेवतिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के होली एंजिल्स स्कूल से की है। तत्पश्चात कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट करने के बाद दो साल पहले अपना बिजनेस अकेले ही मुजफ्फरनगर से शुरू किया था और दो साल में ही शानदार सफलता हासिल की है।