सरधना। थाना क्षेत्र के गांव पिठलोकर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर विवाहिता को फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया तथा कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था।

मुजफ्फरनगर के थाना मोरना क्षेत्र के गांव भुवापुर निवासी बबीता (24) पुत्री धर्मपाल की शादी चार साल पहले पिठलोकर गांव में हुई थी। मायके वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बबीता के पति ने हालत बिगड़ने सूचना दी। वह पिठलोकर पहुंचे तो बबीता मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी मिली। ससुराल वालों ने बताया कि बबीता ने फांसी लगाई है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का गुस्सा बढ़ते देख पति व अन्य ससुराल वाले फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। परिजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी बबीता के पति ने उसके मारपीट की थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई ने थाने में पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।