मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली क्षेत्र की बेटियां आसमान छू रही हैं। भैंसी गांव की पूजा अहलावत गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर कर्तव्यपथ पर कदमताल करेंगी। यह गांव के लिए गौरव के क्षण है।

मेरठ के सैनिक स्कूल की 12वीं की छात्रा पूजा अहलावत एनसीसी की कैडिट हैं। दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली कैडिटों की परेड के लिए देशभर के कैडिटों में पूजा अहलावत का चयन किया गया है। भैंसी गांव के संदीप फौजी की बिटिया ने जिले का नाम रोशन कर दिया है।

फौजी का कहना है कि यह मेरे लिए खुशी के क्षण है। बेटी ने कड़ी मेहनत की। वह हमेशा लगन के साथ कार्य करती रही हैं। इस उपलब्धि का श्रेय बेटी की मेहनत को ही जाता है। चयन होने से पहले बेटी ने प्रत्येक परीक्षा की गंभीरता से तैयारी की।

चयन के बाद उत्साहित पूजा अहलावत ने कहा कि वह दिल्ली में कैंप कर रही हैं। यह बेहद ही उत्साहित कर देने वाला है। एनसीसी हमें अनुशासन के साथ आगे बढ़ने और लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देती है। होनहार की माता अर्चना देवी ने भी खुशी जताई।

भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजू अहलावत ने कहा कि गांव की बेटी पूजा ने पूरे गांव और जिले का सम्मान बढ़ाया है। यह बेहद ही खुशी की बात है।