मुजफ्फरनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित एचएलएम कॉलेज परिसर स्थित क्रिकेट स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान में मुजफ्फरनगर के इटावा गांव के रहने वाले युवक कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक राठी ने रविवार रात खुद को गोली मार ली। उन्हें तभी गंभीर हालत में गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर थाना बुढ़ाना के इटावा गांव निवासी प्रमोद राठी किसान हैं। उनका बेटा अभिषेक राठी उर्फ बंटी कबड्डी का खिलाड़ी है। वह मुरादनगर एचएलएम कॉलेज परिसर स्थित स्पोर्ट्स कबड्डी अकडेमी के हॉस्टल में रहता है। बताया गया है कि रविवार रात करीब 11 बजे अभिषेक कॉलेज परिसर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में घूम रहा था। इसी बची गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर गार्ड व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो लहूलुहान हालत में अभिषेक जमीन पर पड़ा है। उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ सतीश कुमार का कहना है कि रविवार देर कॉलेज से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और जांच शुरू की। इस दौरान मौके से तमंचा मिला था, मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। एचएलएम कॉलेज के निदेशक पवन कुमार का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी नहीं है।
प्रदेश स्तर पर खेल चुका है अभिषेक
कबड्डी में अभिषेक स्टेट खेला हुआ है, दस दिन से वह अकेडमी में रहकर प्रैक्टिस कर रहा था। वह अच्छा खिलाड़ी है, यह बात समझ में नहीं आ रही, उसने गोली क्यों मारी।
सुरक्षा पर भी उठे सवाल
एचएलएम कॉलेज के गेट पर गार्ड की ड्यूटी रहती है, कॉलेज परिसर में अभिषेक के पास तमंचा कहां से आया, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा। कॉलेज परिसर में तमंचा आने पर सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। अभिषेक ताऊ के बेटे अनुभव राठी ने बताया कि रविवार रात अभिषेक का अपने भाई शुभम के पास कॉल आई थी। उसने कहा कि मेरा मन नहीं लग रहा है, भाई मुझे बुला लेना, इसके बाद फोन बंद हो गया