मुजफ्फरनगर. ईंट भट्ठा संचालकों ने जीएसटी की नई दरों व कोयले का भाव नौ हजार रुपये टन से तीन गुना बढ़ा है जिससे भट्ठा व्यापारियों की कमर टूट गई है। बढ़ते दामों व जीएसटी की नई दरों को विरोध में ईंट भट्ठा संचालकों ने इस सीजन में हड़ताल की चेतावनी दी है।
मंगलवार को मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति की एक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ईंट भट्ठों पर जीएसटी में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। एक की जगह 6 तथा 5 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत कर दी है। तथा कोयले का भाव नौ हजार रुपये टन से तीन गुना बढ़ा है। जिससे भट्ठा मालिकों की कमर टूट गई है। उप्र ईंट निर्माता समिति व आल इंडिया ईंट निर्माता संघ के आह्वान पर सीजन वर्ष 2022-2023 में ईंट भट्ठों पर हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। इसमें राकेश डागुर जिला अध्यक्ष व शमशाद अली महामंत्री चुने गए। दोनों पदाधिकारी अपनी कमेटी की घोषणा बाद में करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष सतीश कंसल, तिरसपाल मलिक, कंवर पाल सिंह, संदीप मलिक, भूपेन्द्र मलिक परमजीत लाटियान, राजीव राठी, प्रदीप ठागुर, सतीश कंसल, राम पाल सिंह शोरम, मांगेराम, ईकबाल राना, कंवर पाल प्रधान नीरज बालियान, मोहन राठी, परमेन्द्र तोमर, हसन अब्बास, सलीम, सतीश व ओमेन्द्र आदि उपस्थित रहें ।