मुजफ्फरनगर। सोरम गांव के पहलवान गौरव बालियान का चयन मंगोलिया में खेली जाने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सेना और रेलवे के पहलवानों को हराकर गौरव को टीम इंडिया का टिकट मिला। जीत के बाद पहलवान ने खुशी जताई।

मंगोलिया में 19 से 24 अप्रैल तक एशियन चैंपियनशिप खेली जाएगी। केडी जाधव इंडोर स्टेडियम दिल्ली में गुरुवार को टीम इंडिया के चयन के लिए ट्रायल हुए। फ्री स्टाइल के 79 किलो भार वर्ग में सोरम के गौरव बालियान ने दांवपेंच दिखाए। पहलवान ने सेना के दीपक कुमार और रेलवे के जितेंद्र कुमार को हराकर एशियन चैंपियनशिप का टिकट पक्का किया।

कामयाबी के बाद गौरव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि मंगोलिया के लिए उनका चयन हो जाएगा। ट्रायल से पहले कड़ी मेहनत की थी। मंगोलिया में देश को पदक दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। इसके लिए वह अपनी तैयारी कर रहे हैं।

गौरव के हिस्से में एक और कामयाबी आने से सोरम गांव में खुशी का माहौल है। मां बबीता देवी ने कहा कि बेटे की मेहनत रंग लाई है। दिन रात एक कर बेटे ने अपने खेल पर ध्यान लगाया। सोरम में अखाड़ा चलाने वाले गौरव के कोच निर्दोष बालियान भी ट्रायल देखने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शानदार कुश्ती हुई। गौरव से जिस तरह की उम्मीद थी, वैसा ही प्रदर्शन किया है।