मुजफ्फरनगर। मानसिक रूप से बीमार लापता युवक मोनिश की बिजनौर में हत्या कर दी गई थी। रविवार को मोनिश के शव को गमगीन माहौल में जानसठ के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी मोहम्मद इदरीश नौशाद एडवोकेट की बहन रुखसाना निकाह लगभग 25 वर्ष पूर्व कस्बे में ही प्राइमरी पाठशाला के पीछे रहने वाले बाबू से हुआ था। आठ साल से बाबू अपने परिवार के साथ बिजनौर के मोहल्ला बुखारा में जाकर रहने लगा था। बाबू का 22 वर्षीय पुत्र मोनिश मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। शनिवार को मोहल्ला बुखारा के पास ही स्थित कब्रिस्तान में मोनिश कर शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मोनिश के शव को जानसठ में लाया गया। जानसठ के तकिया वाले कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मोनिश की हत्या को लेकर कस्बे में शोक की लहर है। उधर, बार संघ अधिवक्ताओं ने भी मोनिश की हत्या को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है। परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।