मुजफ्फरनगर। प्रेमी अजय निवासी दधेडू कलां चरथावल मुजफ्फरनगर को मेरठ में बुलाकर महिला व उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 20 दिन बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब जाकर युवक का शव दौराला थानाक्षेत्र के अख्यितारपुर-सिमौली गांव मार्ग स्थित सूखी पड़ी काली नदी में गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया। इस वारदात में महिला का दूसरा प्रेमी भी शामिल था। महिला के पति ने एक सप्ताह पहले खुदकुशी कर ली।
के चरथावल थानाक्षेत्र के दधेडू कलां गांव निवासी अजय (21) पुत्र रमेश 13 नवंबर से लापता हो गए थे। परिजनों ने अजय को काफी ढूंढा और फिर उसके भाई विक्रंात ने आठ दिन बाद 21 नवंबर को चरथावल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार देर शाम विक्रांत ने पड़ोस की रहने वाले ब्रजपाल उर्फ बिरजू व उसकी पत्नी सविता पर अपने भाई के अपहरण करने और हत्या का शक जताकर आरोप लगाया। बिरजू अपने मामा के घर दौराला थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में पत्नी सविता के साथ कई महीने से रह रहा है। पुलिस ने लापता अजय के मोबाइल की सीडीआर निकाली। जिसमें उसकी आखिरी लोकेशन दौराला में बताई गई।
एएसपी चरथावल मुजफ्फरनगर ने कृष्ण कुमार विश्नोई ने रात ही पुलिस मेरठ भेज दी। मुजफ्फरनगर की पुलिस ने सविता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। महिला ने बताया कि अजय के साथ उसके तीन साल से संबंध थे। अब वह संबंध तोड़ना चाहती थी, जिसके बाद अजय उसको ब्लैकमेल करने लगा था। महिला ने यह बात पति से बताई और फिर दंपती ने मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। अजय को अख्तियारपुर गांव में महिला ने बुलाया। दंपती ने हत्या की और फिर अख्तियारपुर-सिमौली गांव मार्ग स्थित काली नदी में गड्ढा खोदकर दबाया। महिला की निशानदेही पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को अजय का शव बरामद किया।
वारदात में दूसरा प्रेमी भी था शामिल
पुलिस का दावा कि अजय की हत्या में सविता और उसके पति के अलावा उसका दूसरा प्रेमी राजबीर भी शामिल था। राजबीर दुल्हेडा पल्लवपुरम का निवासी है। जिसको महिला मुंहबोला भाई बताती थी। लेकिन महिला से उसके साथ अवैध संबंध थे। पति और दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अजय को मारा है।
चार दिन घर के पास दबाए रखा शव
सीओ के अनुसार साक्ष्य छिपानेे के लिए शव को चार दिन दुल्हेड़ा स्थित राजवीर के घर पास दबाए रखा गया और बाद में 18 नवंबर को काली नदी किनारे शव को दबा दिया। शनिवार को थाना पुलिस ने महिला की निशानदेही पर युवक के शव को दौराला क्षेत्र में काली नदी के किनारे से बरामद कर लिया। शव का पंचनामा भरने के बाद मेरठ पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
महिला का पति भी कर चुका है आत्महत्या
पुलिस का कहना है मामले में महिला के पति ने मुकदमे के भय से 27 नवंबर को अख्तियारपुर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस फरार आरोपी गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। हालांकि चर्चा ये भी है कि कहीं सविता ने ही तो राजवीर के साथ मिलकर अजय की हत्या के बाद अपने पति बिरजू की भी हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया हो। क्योंकि बिरजू की छह दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होना बताया जा रहा है।
दो साल पहले अजय से हुई मुलाकात
बिरजू और उसकी पत्नी सविता का परिवार पिछले दो दशक से मेरठ के अख्तियारपुर में ननिहाल में रहता था। जबकि महिला के जेठ और देवर दो भाई दधेडू रहते है। महिला पति संग गांव आती जाती रहती थी। करीब दो-तीन साल पहले गांव में आने के दौरान महिला के संबंध दधेडू में पड़ोसी युवक अजय से हो गए थे। इस बीच दोनों में मुलाकात होती रही। इस बात का पता पति बिरजू और उसके दूसरे प्रेमी राजवीर, जिसे वह मुंहबोला भाई भी कहती थी को पता चल गया। इस पर तीनों ने मिलकर साजिश के तहत हत्या को अंजाम दे डाला।
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामले में परत दर खुलती चली गई। आरोपी सविता को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव को नदी किनारे ढूंढकर बरामद कर लिया गया है। पति ने आत्महत्या कर ली और फरार राजवीर की तलाश जारी है। आरोपी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।