मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक आज यानी मंगलवार से खापों के चौधरियों को 26 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत का न्योता देने जाएंगे।

महापंचायत को सफल बनाने के लिए हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक पूरी तरह जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि महापंचायत में बकाया गन्ना भुगतान और नया गन्ना मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल कराने की मांग को लेकर प्रमुख मुद्दा रहेगा। पिछले तीन साल से गन्ने का का भाव में बढ़ोतरी नही हुई है। किसानों को समय पर चीनी मिलों द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए मंगलवार से 18 खाप के चौधरियों को न्योता देने जाएंगे।

बालियान खाप के चौधरी एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत करने का सभी को अधिकार है। यदि 26 सितंबर की मुजफ्फरनगर महापंचायत में आने का उन्हें न्योता दिया गया तो महापंचायत में शामिल होने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। यदि उन्हें न्योता नहीं दिया गया तो वह महापंचायत में नहीं जाएंगे। बिना न्योता के कदर नहीं होती है। 

उन्होंने कहा कि मेरठ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में 450 रुपये गन्ना मूल्य दिए जाने की घोषणा की थी। प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई के हिसाब से 450 रुपये से अधिक गन्ने का भाव घोषित किया जाना चाहिए।