मुजफ्फरनगर। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भागीदारी करने के लिए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बुधवार को किसानों के साथ दिल्ली रवाना हुए। भाकियू अध्यक्ष अपने साथ किसानों के लिए खाद्य सामग्री भी ले गए हैं।

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिए चीनी, आटा, दाल, गुड़ व चावल आदि सामग्री लेकर चौधरी नरेश टिकैत किसानों के काफिले के साथ सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर 35 दिन से कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे गरीब किसानों की आवाज सुनकर उनकी मांगें माननी चाहिए। उन्होंने कहा एमएसपी पहले भी लागू रही है, लेकिन सरकार एमएसपी पर पूरी फसल की खरीदारी नहीं करती। उम्मीद है कि भविष्य में सरकार एमएससी पर ही सारी फसल खरीदकर किसानों को लाभान्वित करेगी।
शाहपुर क्षेत्र के गांव सोरम, गोयला, कसेरवा, काकड़ा व बसीकलां से भी बुधवार को बड़ी संख्या में किसान भाकियू अध्यक्ष के आह्वान पर दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुए। ब्लॉक अध्यक्ष विपिन बालियान के नेतृत्व में दिल्ली रवाना होने वाले किसानों में बालिंद्र बालियान, भूपेंद्र चौधरी, बबलू बालियान, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, मांगेराम, संदीप बालियान और बिजेंद्र आदि शामिल रहे।

राकेश टिकैत के बयान पर व्यक्त किया खेद
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले राकेश टिकैत द्वारा एक जाति पर दिए गए बयान पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमारे पूजनीय हैं, जिनका स्थान हिंदुओं में सबसे ऊपर है। हम सभी उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं। यदि किसी को राकेश टिकैत के बयान से ठेस पहुंची है तो वे खेद व्यक्त करते हैं।