मुजफ्फरनगर। सिसौली में हुई भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में आज दो दिन पूर्व कस्बे में भाजपा विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले का प्रकरण छाया रहा। इस दौरान वक्ताओं के निशाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक रहे। पंचायत में 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को भी सफल बनाने का आह्वान किया।
सिसौली में आज हुई मासिक पंचायत में लोगां का भारी हुजूम उमडा। पंचायत में सिसौली में दो दिन पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाडी पर हुए हमले का प्रकरण छाया रहा। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सिसौली में चांडाल चौकडी सक्रिय है। उन्होने कहा कि वह अहसान करते हैं कराते नहीं। उन्होने कहा कि यदि उस दिन सरदार बीएम सिंह के साथ कुछ हो जाता तो वह किसे मुंह दिखाते।
उन्होने कहा कि संजीव बालियान व उमेश मलिक को वह भी अपने कार्यक्रमों में बुलाते रहे हैं। लेकिन अब माहौल सही नहीं है तो उन्होने भाजपा के नेताओं से गांवों में जाने के लिए नहीं कहा। चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली प्रकरण में मुकदमे कराने वाले लोगां पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि सिसौली के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम न करे।
सिसौली पंचायत में संजीव बालियान पर गरमाए नरेश टिकैत, बोले अगर फालतू जुबान निकली तो…@RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU @BJP4UP @BJP4India #muzaffarnagar #FarmersProtest pic.twitter.com/m5R6bsJQLx
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 17, 2021
खाप चौधरी के तौर पर मंत्री संजीव बालियन को उन्होने आदेश देते हुए कहा कि वह संजीव बालियान को सलाह नहीं बल्कि आदेश देते है कि वह इस मामले में सुलह कराएं। इस फैसले को निपटाएं। आदेश दे दिया अगर एक फालतु जुबान काढने की कोशश करी तो शहर में पांव नी टेकने का।हम सम्मान करै, वोट दे राक्खी संजीव बालियान कु। अपना म्यान मैं रहअ । इन पैरू त चल लै उडै ना।