मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को बिजली के तारों पर बैठा राष्ट्रीय पक्षी मोर हादसे का शिकार हो गया। करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पक्षी को तिरंगे में लपेटकर अंतिम विदाई दी। वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुरकाजी क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी में प्रमोद त्यागी के मकान के पास विद्युत तारों पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर बैठा हुआ था। जैसे ही विद्युत आपूर्ति चालू हुई तो मोर करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की सूचना प्रमोद त्यागी ने वन विभाग को दी। वन दरोगा दीपक तोमर मौके पर पहुंचे और मोर के शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर क्षेत्र के गांव कमहेड़ा में बनी पौधशाला में दबा दिया जाएगा।