सहारनपुर। नौचंदी एक्सप्रेस की नई समय सारणी रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है। इस ट्रेन से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली आदि जिलों के यात्री लखनऊ और प्रयागराज जाने के लिए अधिक सफर करते हैं।

नई समय सारिणी रविवार (आज) से लागू हो गयी हैं । सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14512, 23 बोगियों के साथ सहारनपुर से रवाना होगी।

यह ट्रेन पहले मेरठ से चलती थी। अब इसे सहारनपुर से चलाया गया है। अभी तक मेरठ में ही ट्रेन के रैक की सफाई होती थी। अब रेलवे ने इसके पूरे रैक सहारनपुर भेजने और वहीं पर पूरे रैक की सफाई कराने का निर्णय लिया है। नई समय सारिणी के अनुसार, सहारनपुर के यात्रियों को 20 मिनट और अधिक मिले हैं। पहले ट्रेन 5ः25 बजे रवाना होती थी, अब 5ः45 बजे चलेगी।

नौचंदी एक्सप्रेस की नई समय सारिणी 

स्टेशन पर पहोंचे का समय

सहारनपुर शाम 5ः45

बजेदेवबंद 6ः19  

मुजफ्फररनगर 6ः36 

खतौली 7ः00 

मेरठ कैंट 7ः28 

मेरठ सिटी 7ः45 

हापुड़ 8ः40 

लखनऊ 5ः00 

प्रयागराज संगम 9ः20

नौचंदी एक्सप्रेस के सहारनपुर से चलने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नौचंदी एक्सप्रेस का पूरा रैक सहारनपुर से चलेगा और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।