मुजफ्फरनगर। पत्नी से विवाद के एक पुराने मामले में पुलिस ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और स्वजन को क्लीनचिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए एफआर वापस कर दी। पुलिस को शिकायतकर्ता को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। पुलिस इस मामले की वादी आलिया को बुलाने का प्रयास कर रही है।

बुढ़ाना कस्बा निवासी सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने वर्ष 2020 में मुंबई के वर्सोवा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूरे मामले में आलिया ने पति नवाजुद्दीन, देवर मिनाजुद्दीन, फैयाजुद्दीन, अयाजुद्दीन एवं सास मेहरुन्निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच मुंबई से बुढ़ाना ट्रांसफर कर दी गई थी। हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे जारी कर दिया था।

इस प्रकरण में बुढ़ाना पुलिस ने जांच करते हुए आलिया सिद्दीकी के 164 के बयान भी दर्ज कराए थे। आलिया ने बयानों में अपने आरोपों का समर्थन किया था। कुछ दिन पूर्व बुढ़ाना पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपितों को क्लीनचिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। विशेष पोक्सो एक्ट के न्यायाधीश ने एफआर वापस कर दी।