मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित जिला परिषद मार्केट में गुरुवार को उत्तराखंड से आई एनसीबी की एक टीम ने छापेमारी की। इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आज जिला परिषद मार्केट में आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आई 4 सदस्यों की एक एनसीबी की टीम ने एक होलसेल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। घंटों चली इस छापेमारी के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला लेकिन छापेमारी के चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड एनसीबी ने कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में इन दवाइयों को मुजफ्फरनगर से खरीदना बताया था। जिसके चलते देहरादून एनसीबी द्वारा यहां पर आज छापेमारी की गई थी।
मुजफ्फरनगर ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि उत्तराखंड से एनसीबी की टीम ने आज छापेमारी की। टीम ने बताया कि एक व्यक्ति उत्तराखंड में पकड़ा गया था जिसने पूछताछ में यह बताया था कि उसने दवाइयां यहां से खरीदी थी उसी की जांच के लिए टीम ने आज छापेमारी की। लेकिन टीम को टीम को यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है पहले भी बहुत सी टीमें यहां पर आती रही हैं लेकिन यहां से बरामदगी कुछ नहीं हुई है।