मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा में पानी के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। चर्चित गांव में हत्या की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। हत्यारोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गांव के देवेंद्र का खेत में ट्यूबवेल के पानी को लेकर अपने भाई के परिवार के साथ विवाद चल रहा था।
इसी विवाद को लेकर आज गांव में कहासुनी हुई। आरोप है कि इसी दौरान चली गोली में देवेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां सनसनी फैल गई। बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। शाहपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।