मुजफ्फरनगर.सूबे की चर्चित जेल में शुमार जिला कारागार को अब भोपा रोड पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए भोपा रोड पर जट मुझेड़ा गांव से आगे रहकड़ा के जंगल में भूमि चिह्नित की गई है। भूमि चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि शासन से हरी झंडी मिलते ही किसानों से बातचीत के बाद भूमि का अधिग्रहण शुरू हो जाएगा।
जिला कारागार सूबे की संवेदनशील कारागार में शुमार है। शहर की गांधी कालोनी व शिवपुरी के बीच घनी आबादी में चल रही जिला जेल की क्षमता केवल 870 कैदियों (840 पुरुष व 30 महिला) की है। 13 एकड़ में बनी जिला जेल की 25 बैरकों में इस समय क्षमता से चार गुना लगभग 2,800 कैदी और बंदी है। आबादी के बीच बने जिला कारागार में कई बार नशीली गोलियां और मोबाइल फोन फेंके जा चुके हैं। इसके चलते लगभग दस साल पूर्व किसी अन्य स्थान पर नई जेल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए जेल के भवन के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते आठ साल पूर्व कारागार के नए भवन के लिए पीनना बाइपास पर काली नदी के किनारे मीरापुर गांव के जंगल में जिला जेल निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
करीब 54 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से किसानों को देने के लिए 12 करोड़ रुपया भी आ गया था, लेकिन अधिग्रहण के नियमों में परिवर्तन के कारण प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था। उक्त प्रयास फेल होने के बाद करीब तीन साल पूर्व भोपा रोड पर जट मुझेड़ा गांव से आगे रहकड़ा के जंगल में नए कारागार निर्माण के लिए 80 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शीघ्र ही नए जिला कारागार के निर्माण की उम्मीद जगी है। इन्होंने कहा..
रहकड़ा के जंगल में नए कारागार के लिए 80 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है। शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
– सीताराम शर्मा, जेल अधीक्षक