कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। नगर में शिक्षक समेत तीन की मौत हो गई। नगर के भरतिया कालोनी निवासी एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के के शिक्षक प्रतीक गर्ग का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

नगर के मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी व्यापारी सतीश का भी कोरोना संक्रमण से निधन होने पर शोक व्याप्त हो गया। इसके अलावा नईमंडी निवासी अंकित जैन का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

नगर के जाने माने प्रेस फोटोग्राफर राजू सिंह की माता का भी कोरोना संक्रमण से मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रेस फोटोग्राफर की माता के निधन पर पत्रकारों ने शोक जताया है।