करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता है? लेकिन क्या वाकई ये इतना आसान है? जवाब एक ही है. करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है. अगर कुछ इन्वेस्टमेंट सिस्टमेटिक किए जाए तो ये इतना मुश्किल भी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि शुरुआत कैसे की जाए? वारेन बफे ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना शुरु कर दिया था और आज हम सब जानते हैं कि वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हर दिन सिर्फ 30 रुपए जमा करके भी करोड़पति बना जा सकता है. लेकिन कैसे…
( new money earning plans )
अगर आपकी उम्र 20 साल है तो हर दिन 30 रुपए बचाकर साठ साल की उम्र में आप करोड़पित बन सकते हैं. हर दिन 30 रुपए जमा करने का अर्थ है- एक महीने में 900 रुपए. इन पैसों को हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करें. मतलब 40 साल तक हर महीने केवल 900 रुपए निवेश कर करोड़पति बना जा सकता है.
सिर्फ 2 लाख रुपये लगाकर कमा डाले 50 लाख, फार्मूला जान लोग भी हैरान
मान लीजिए मिस्टर एक्स की उम्र 20 साल है. वह 30 रुपए हर दिन 40 साल तक बचाता है.हर महीने 900 रुपए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करता है. म्यूचुअल फंड में उसे औसत 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न.40 साल बाद करोड़पति बन गए. 20 साल की उम्र पार कर जाने का यह मतलब नहीं कि आप अभी इनवेस्ट नहीं कर सकते हैं. अगर आप 30 साल के हैं तो 1 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए आपको 30 रुपए बजाए रोज 95 रुपए जमा करने होंगे. अगर आपको 40 साल का समय बहुत ज्यादा लग रहा है तो इससे कम समय के लिए भी इन्वेस्टमेंट पॉसिबल है।
जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं