नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार 20 सितंबर को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 121 दिनों से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई कटौती नहीं की है। आज सुबह जारी नए रेट के अनुसार दाम में कोई रियायत नहीं दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल सस्ता होने के बाद कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती करे। फिलहाल सरकार ने स्थिति पर नजर बनाई हुई है।
बता दें कि देश में ईंधन की कीमतों में तीन महीने पहले 22 मई को बदलाव किया गया था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की थी। यह कटौती पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर थी।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.73 रुपये और डीजल के लिए 94.33 रुपये देने होंगे।
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर भेज दें। इंडियन ऑयल के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें।