नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. राजस्थान की टीम 2008 के बाद लीग का खिताबी मुकाबला खेलेगी. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स चैम्पियन बनी थी. लेकिन, इसके बाद से टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंचीं. ऐसे में राजस्थान के लिए यह जीत खास है और अब उसकी नजर दूसरा खिताब जीतने पर है. हालांकि, राजस्थान के फाइनल में पहुंचने से न्यूजीलैंड को नुकसान होगा. यह कैसे, यह आपको बताते हैं.

आईपीएल 2022 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. अब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. आईपीएल का खिताबी मुकाबला इस रविवार को खेला जाना है. इस बीच, न्यूजीलैंड की टीम भी 3 टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और दोनों देशों के बीच 2 जून को पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा. ऐसे में आईपीएल फाइनल में शिरकत करने की वजह से बोल्ट के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है.

आईपीएल का फाइनल रविवार को खत्म होगा और इसके तीन दिन बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से पहला टेस्ट खेलना है. ऐसे में बोल्ट के पास टी20 फॉर्मेट से टेस्ट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा. हालांकि, अब तक यह नहीं पता चला है कि बोल्ट टेस्ट सीरीज के लिए कब न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, आईपीएल फाइनल और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के बीच कम दिन का गैप होने के कारण बोल्ट के लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने की संभावना न के बराबर है.

बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे
बोल्ट की गैरहाजिरी में टिम साउदी, काइल जेमिसन, नील वैगनर, मैट हेनरी और एजाज पटेल पहले टेस्ट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस बीच, न्यूजीलैंड और काउंटी-11 के बीच चेम्सफोर्ड में चल रहे टूर मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 115 रन की बढ़त हासिल कर ली है और अभी दूसरी पारी में उसके 10 विकेट बाकी हैं. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे. वहीं, काउंटी इलेवन की टीम पहली पारी में 247 रन ही बना सकी थी. एजाज पटेल ने 3 विकेट हासिल किए थे.

आईफीएल में बोल्ट ने अब तक 15 विकेट लिए
आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक बोल्ट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 15 मैच में 15 विकेट लिए हैं. नई गेंद से बोल्ट काफी असरदार साबित हुए हैं. दूसरे क्वालिफायर में भी बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 28 रन दिए थे और ग्लेन मैक्सवेल का अहम विकेट हासिल किया था.