आगरा। के थाना डौकी क्षेत्र में गुरुवार को दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को गांव पूठपुरा के समीप एक खेत में नवजात शिशु बोरे में बंद मिला। खेत की तरफ गए ग्रामीणों को नवजात के रोने की आवाज पर इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक डौकी के गांव पूठपुरा के किसान गुरुवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे, तभी उन्हें बाजरे के खेत में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज वहां पड़े एक बोरे से आ रही थी। बोरा खोलने पर उसमें एक नवजात शिशु लपेटा मिला। यह देख गांववाले सन्न रह गए। मौके पर भीड़ जुट गई।
किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात शिशु को बोरे में भरकर कौन फेंक गया था। इसका पता किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रात में कोई नवजात शिशु को बोरे में बंदकर खेत में फेंककर गया है। रातभर ठंड में खुले आसमान में पड़ा रहने कारण बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। क्षेत्र की एएनएम ने बच्चे को अपने मुंह से सांस दी। अपने सीने से लगाए रखा। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।