मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या 600 के पार चले जाने पर आखिरकार आज जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाने का निर्णय ले ही लिया।

देश में दोबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में भी लगातार बढ़ते केस को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू को आदेश दे दिए। बता दें कि जनपद में शुक्रवार को 134 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 622 हो गई, तो वहीं जिले में अब तक 114 लोगों की कोरोना से उपचार के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त आदेश जारी कर दिया है। शनिवार से पाबंदी लागू होगी। शनिवार की रात्रि नौ बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा, जोकि रविवार सवेरे पांच बजे तक जारी रखा जायेगा। यह व्यवस्था फिलहाल 18 अप्रैल तक लागू की गयी है। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है। पुलिस अफसरों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी कर दिये जारी कर दिये गये हैं।

जिले में संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया। 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर सभी सुविधाओं पर पाबंदी लगाई गई है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, इलाके के एसडीएम और सीओ नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से नागरिकों को पालन कराएंगे।