संभावित तीसरी लहर के खतरे को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यूू आज से प्रभावी हो जाएगा, जो रात 11 से सुबह पांच बजे तक चलेगा। शादियों में अब अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि बस अड्डों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। तीसरी लहर को देखते हुए गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जरूरत पड़ने पर लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा। सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की जांच होगी। कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर को सक्रिय कर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
व्यापारियों को जागरूक करने के लिए मास्क नहीं तो सामान नहीं के लिए जागरूक किया जाएगा। कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं दे सकेगा। सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए एहतियात जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति सावधानी बरतें और बीमारी से बचाव में सहयोग करें।
उद्यमी पूर्व पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि सबके संयुक्त प्रयास से ही बीमारी पर नियंत्रण होगा। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि टीकाकरण बढ़ाया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सरकार ने बेहतर किया है। आमजन के सहयोग से बीमारी से निपटा जा सकेगा। प्रत्येक व्यक्ति सावधानी बरतें और मास्क लगाएं।
नाइट कर्फ्यूू के कारण नुमाइश के कार्यक्रम भी देर रात तक नहीं चल सकेंगे। कई बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम होने है। प्रशासन ने इन्हें निर्धारित समय में पूरा कराने की तैयारी की है।