नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया. नीरज की इस जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है. पूरा देश उन्हें इस जीत की बधाई दे रहा है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी भी उनकी तारीफ में उतरी हैं. नीता ने नीरज को लेकर कहा कि वह आने वाले समय में नीरज के सफलता की कामना करती है.
नीता अंबानी ने कहा, “पेरिस ओलपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश को प्रेरित किया और अपनी सफलता से देश का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने एक बार फिर पूरे देश का उत्साह बढ़ाया है और हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आपकी कहानी पानीपत के शिवाजी स्टेडियम से शुरू होकर पेरिस के स्टेड डी फ्रांस तक के हर एथलीट और हम सभी के लिए आशा और प्रेरणा की किरण है. आने वाली पीढ़ियों द्वारा आपको भारतीय एथलेटिक्स के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. मैं आने वाले वर्षों में आपके और भी अधिक सफलता और गौरव की कामना करती हूं.”
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर जेवलिन थ्रो किया. यह इस सीजन का उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा उनके सभी थ्रो फाउट रहे थे. नीरज के छह में से पांच थ्रो फाउल रहे. उनका दूसरा थ्रो ही सही रहा जिसने उन्हें मेडल दिलाया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पहले स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल जीता. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल दिया गया.