मुजफ्फरनगर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लोकार्पण सहित मेरठ में रिंग रोड, बिजली बंबा बाईपास चौराहा से हापुड़ अड्डे तक छह लेन और नजीबाबाद में चार लेन के बाईपास का शिलान्यास किया जाएगा। इससे मेरठ से कोटद्वार का सफर आसान हो जाएगा।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मंत्री नितिन गडकरी दोपहर दो बजे सुभारती विश्वविद्यालय स्थित जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की भी संभावना है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर आएंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि 23 दिसंबर को किसान दिवस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उन्होंने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में संपर्क कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए कहा है।