केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड़ से जुड़ी 755 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। दिल्ली-देहरादून ग्रीन कॉरिडोर पर शामली के बुटराड़ा में बनने वाले जंक्शन से खतौली तक 38 किलोमीटर का हाईवे बनाने का एलान किया है। नए हाईवे से पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोगों को लाभ होगा। 

इसके अलावा पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार मार्ग के दो लेन पेल्ड शोल्डर सहित ईपीसी मोड़ के अंतर्गत चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का 227.06 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। वहीं 15 किलोमीटर के इस मार्ग के निर्माण से दो राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा।

शामली में मेरठ-करनाल हाईवे से पानीपत-खटीमा मार्ग को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। 326 करोड़ रुपये की लागत से आठ किलोमीटर के बाईपास का शिलान्यास किया गया।