खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी के द्वारा कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया है। गुरुवार को खतौली उप चुनाव के लिए मात्र पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। 17 नवम्बर तक एडीएम प्रशासन की कोर्ट में नामांकन पत्र जमा कराए जाएगे। वहीं पांच दिसम्बर को उपचुनाव होगा। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कचहरी गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
खतौली विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद खतौली विधानसभा सीट खाली हो गई है। खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराने के लिए तैयारी की जा रही है। गुरुवार को खतौली उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। एडीएम प्रशासन की कोर्ट में नामांकन जमा कराने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को पांच लोगों ने खतौली उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदे है। गांव दूधाहेड़ी निवासी यजपाल, रैदासपुरी निवासी माधवराम, खतौली के सैनी नगर निवासी राकेश सैनी, निर्मल प्रताप और खेड़ीवीरान निवासी रमेशचंद ने नामांकन पत्र खरीदा है। गुरुवार को पहले दिन किसी भी प्रत्याशी के द्वारा कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को बनाया गया है। उप चनुाव के नामांकन को लेकर कचहरी में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए है। कचहरी के मुख्य गेट पर आमजन और वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है। वहीं प्रकाश चौक के समीप स्थित कचहरी गेट से ही आमजन के लिए एंट्री की गई है। अधिकारी और अधिवक्ता भी इसी मार्ग से कचहरी पहुंचे। सदर बाजार वाले कचहरी गेट से केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को ही प्रवेश कराया जाएगा। कचहरी में पुलिस, पीएसी और सीपीएफ भी तैनात की गई है। वहीं नामांकन स्थल तक चैकिंग के लिए तीन पाइंट बनाए गए है। इसके अलावा नामांकन स्थल तक बैरिकेडिंग की गई है।