नई दिल्ली। राजस्थान के भिवाड़ी से अंजू पांच महीने पहले पाकिस्तान चली गई थी. अंजू ने जाते समय अपने पति अरविंद से कहा था कि वह जयपुर अपनी सहेली के पास जा रही है, लेकिन अंजू जब वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई, तब उसने अरविंद को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद जब वह नसरुल्ला से मिली तो मामला सुर्खियों में आ गया. अंजू 5 महीने पहले देश छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.
पाकिस्तान जाकर अंजू ने पहले इस्लाम अपनाया. इसी के साथ अपना नाम फातिमा रख लिया. इसके बाद शादीशुदा होने के बावजूद फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ कई जगहों पर घूमी, जिसके वीडियो भी सामने आए थे. एक वीडियो में अंजू नसरुल्ला और उसके दोस्तों के साथ खाने की टेबल पर नजर आई थी, जिसमें वह बुर्का पहने हुए थे. अब अंजू वाघा बॉर्डर होते हुए वापस भारत लौट आई है.
सुरक्षा एजेंसियां अंजू से पूछताछ में जुटी हैं. बीते दिनों जब अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो मीडिया ने बात करने की कोशिश की. इस दौरान अंजू के तेवर कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. अंजू जब पाकिस्तान में थी तो वहां कहा था कि वो भारत आकर सभी सवालों के जवाब देगी.
अंजू बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंची, अंजू के साथ पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला भी बॉर्डर तक आया था. बॉर्डर से अंजू को इंटेलिजेंस ब्यूरो और पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ की. भारत पहुंचकर अंजू ने पहले मीडिया के सामने पाकिस्तान की खूब तारीफ की. अंजू ने कहा कि वहां मेरी खूब मेहमाननवाजी हुई. कोई दिक्कत नहीं होने दी गई. भारत लौटकर भी काफी खुश हूं.
अंजू ने पंजाब पुलिस और आईबी को पूछताछ में भारत लौटने का कारण बताया और कहा कि वो पहले अपने पति अरविंद से तलाक लेगी, इसके बाद बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेगी. पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद अंजू को अमृतसर से दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई. इसके बाद अंजू दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. वहां मीडिया ने जब सवाल किए तो अंजू ने कहा कि मैं सभी सवालों के जवाब दूंगी, लेकिन अभी नहीं.
पाकिस्तान से निकाह कर लौटी अंजू के पति अरविंद और बच्चों के साथ ही पिता ने भी मिलने से इनकार कर दिया है. अंजू के दो बच्चे राजस्थान के भिवाड़ी में पिता के साथ रहते हैं, वहीं पिता गया प्रसाद ग्वालियर में रहते हैं. अंजू के सभी परिजन अंजू से नाराज हैं, वे बात नहीं करना चाहते.
वहीं भिवाड़ी में अंजू के पति अरविंद की सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अरविंद के फ्लैट पर किसी अनजान व्यक्ति के आने जाने की अनुमति नहीं है. सोसायटी में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है और लोगों को पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
बता दें कि कल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी अरविंद के फ्लैट पर पहुंची थी और अरविंद के साथ ही दोनों बच्चों से बातचीत की थी. इस मामले को लेकर भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दीपक सैनी ने बताया था कि अंजू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस केस से संबंधित लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं.
एडिशनल एसपी ने कहा था कि अगर अंजू भिवाड़ी आती है, तो उससे इस केस को लेकर पूछताछ की जाएगी. नियमों अनुसार कार्रवाई होगी. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो अंजू को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
अंजू के पति अरविंद ने कहा कि अभी तक अंजू से मेरा तलाक नहीं हुआ है. जानकारों के अनुसार, तलाक होने में तीन से पांच महीने तक का समय लग जाता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए एक महीने की एनओसी मिली है. अंजू को बच्चों की कस्टडी तलाक के बाद ही मिल सकती है. कानून के जानकारों का कहना है कि इस तरह के मामलों में मां बगैर तलाक लिए और कस्टडी के बच्चों को साथ नहीं ले जा सकती.
अंजू के पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने आरोप लगाया था कि अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद बगैर तलाक के दूसरी शादी करके धोखा दिया है, इसी के साथ पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी भी दी.
अरविंद ने शिकायत में कहा था कि अंजू ने अकारण मेरा और मेरे बच्चों का परित्याग किया. इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है. अंजू के साथ अरविंद की शादी जनवरी 2007 में भिवाड़ी चर्च में हुई थी. दोनों के एक बेटी और बेटा है.