मुजफ्फरनगर। मीरापुर उप चुनाव के लिए पोलिंग ड्यूटी आदेश प्राप्त कर मतदान में ड्यूटी न देने वाले 25 कार्मिकों को सीडीओ संदीप भागिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने सभी कर्मियों के 19 और 20 नवंबर के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए सात दिन के भीतर उनके कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है।

सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक संदीप भागिया ने मीरापुर विधानसभा उप चुनाव में ड्यूटी न देने वाले सरकारी कर्मचारियों पर नाराजगी जताई है। गत 20 नवंबर को मीरापुर सीट पर उप चुनाव हुआ था। जिसके लिए सैंकड़ों सरकारी कर्मियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए उनकी ड्यूटी मतदान में लगाई गई थी। जिसके सापेक्ष छह पीठासीन अधिकारियों सहित 14 मतदान अधिकारी द्वितीय चार मतदान अधिकारी प्रथम और एक मतदान अधिकारी तृतीय नदारद रहे।

सीडीओ ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि 19 नवंबर को नवीन मंडी स्थल चबूतरा से पोलिंग पार्टी ड्यूटी आदेश प्राप्त कर उन्हें 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए रवाना होना था। लेकिन उक्त तिथि में वे उपस्थित नहीं हुए। कई बार फोन पर भी संपर्क किया गया। लेकिन उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अनुपस्थित सभी कर्मियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न सभी के विरुद्ध एफआइआर कराई जाए।