मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के कर विभाग ने करीब 559 बडे बकायेदारों को चिन्हित करते हुए नोटिस भेजा है। इन लोगों को पर करीब 16 लाख रुपए हाउस और वाटर टैक्स बकाया है। टीएस ने नोटिस जारी करते हुए शीघ्र बकाया टैक्स जमा करने के निर्देश दिए है। वहीं चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय पर बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया तो फिर आरसी की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका के कर विभाग के द्वारा हाउस और वाटर टैक्स के बडे बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। इस सूची में पांच से दस हजार रुपए से ऊपर वाले बकायेदारों को शामिल किया गया है। अभी तक करीब 559 बकायेदारों की सूची तैयार हो पायी है।
इन बकायेदारों पर करीब 16 लाख रुपए का हाउस और वाटर टैक्स बकाया है। इस धनराशि को शीघ्र जमा करने के लिए नगर पालिका के द्वारा सभी बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। कर विभाग के द्वारा अन्य बकायेदारों की भी सूची तैयार की जा रही है।