मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने धोखाधड़ी व नगदी लूट के मामले में फरार चल रहे कुख्यात संजीव जीवा गैंग के सदस्य तथा हिस्ट्रीशीटर व सभासद प्रवीण पीटर के बेटे शैंकी मित्तल को गिरफ्तार कर लिया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि संजय मार्ग पटेल नगर निवासी मनीष गुप्ता ने 21 मई को मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा तथा उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी तथा गैंग के सदस्य शैंकी मित्तल, उसके पिता सभासद प्रवीण मित्तल, सचिन अग्रवाल, अमित गोयल, अमित माहेश्वरी, शुभम बंसल, अनुराधा माहेश्वरी आदि ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी डेयरी व प्लाट पर अवैध कब्जा कर लिया था। इसके साथ ही उसे बंधक बनाकर उससे नगदी लूट ली थी।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने दर्ज मुकदमे के मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित चल रहे नामजद आरोपित शैंकी मित्तल पुत्र प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर निवासी पंचमुखी भगत सिंह रोड को माल रोड़, रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।