नई दिल्ली. अगर आप भी LIC पॉलिसीधारकों में से एक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल एलआईसी ने वॉट्सऐप सर्विस शुरू की है. इंश्योरेंस कंपनी की इस सुविधा से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए हो जाएंगे. इस सुविधा के माध्यम से एलआईसी पॉलिसीधारक कुछ खास सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा उन पॉलिसीधारकों को मिलेगी, जिन्होंने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर्ड की है.
वहीं LIC के जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया है, उन्हें वॉट्सऐप सर्विस का उपयोग करने के लिए पहले अपनी पॉलिसी को एलआईसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. एलआईसी के पास आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही आपको वॉट्सऐप पर मैसेज भेजना होगा. ग्राहक मोबाइल नंबर 8976862090 पर “हाय” लिखकर, घर बैठे पॉलिसी सेवाओं से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे.
8976862090 को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा.
ये एलआईसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर है.
फोन में नंबर को सेव करने के बाद आपको WhatsApp ओपन करना है.
इसके बाद व्हाट्सऐप में इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को खोलना होगा.
चैट बॉक्स को ओपन करने के बाद आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा.
जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे आपको LIC का चैट बॉक्स में 11 ऑप्शन्स मिल जायेगे.
आपको बस इन ऑप्शन्स में से जिस सर्विस के बारे में जानकारी चाहिए.
उसके आगे दिखाई दे रहे ऑप्शन नंबर को लिखकर भेजना है.
1. प्रीमियम ड्यू
2. बोनस इन्फॉर्मेशन
3. पॉलिसी स्टेटस
4. लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
5. लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
6. लोन इंटरेस्ट ड्यू
7. प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
8. ULIP यूनिट्स का स्टेटमेंट
9. LIC सर्विस लिंक्स
10.Opt In/Opt Out सर्विसेज
11. End Conversation