चाहे शादी हो या किसी तरह की पार्टी हो, यहां डांस न हो तो फिर मजा ही नहीं आता है. डांस के बिना तो हर पार्टी और शादी अधूरी ही लगती है. वैसे गांवों की शादियों में जिस तरह के डांस होते हैं, उसे देखने में ज्यादा मजा आता है. यहां नागिन डांस से लेकर मुर्गा डांस अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा गांवों में रहने वाले लोग और भी कई तरह के अजीबोगरीब डांस ईजाद करते रहते हैं. वैसे आज के समय में ज्यादा फेमस तो नागिन और मुर्गा डांस ही हैं, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक नए प्रकार का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी न छूटे, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह डांस ही इतना मजेदार है कि आप अपनी चाहकर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में ‘खटिया डांस’ देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स खटिया पर बैठा हुआ है और उसके साथी उसे चारों ओर से घेरे हुए हैं और उसके साथ डांस करने को तैयार हैं. खटिया पर बैठा शख्स म्यूजिक बजते ही खटिया को डांस वाले अंदाज में आगे-पीछे करने लगता है. इस दौरान उसके साथी भी उसके साथ कदम से कदम मिला रहे होते हैं. इस अनोखे डांस को देखने के लिए वहां कई सारे लोग भी मौजूद हैं, जो एकदम सीरियस मूड में ये डांस देख रहे होते हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई सारे डांस वीडियोज देखे होंगे, लेकिन ऐसा अजूबा डांस शायद ही कभी देखा हो.
इस मजेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर classypeepsofpakistan नाम की आईडी से शेयर किया गया है और लिखा है, ‘लड़कों मेरी शादी पर ऐसे ही डांस करना कि सारे मेहमान इंप्रेस हो जाएं’.