मुजफ्फरनगर। एसडी मार्केट प्रकरण के बाद एसडी पब्लिक जूनियर विंग और सीनियर विंग की जमीन की शिकायत प्रशासन से की गई है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। एडीएम वित्त की अध्यक्षता में चार सदस्य समिति जांच करेगी।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शिकायत के बाद दि सनातन धर्म कॉलेज एसोसिएशन के स्वामित्व में चल रही एसडी कॉलेज मार्केट की जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया के बाद एसडी पब्लिक स्कूल की जूनियर और सीनियर विंग की जांच शुरू करा दी है। दोनों स्कूलों के सरकारी जमीन पर बनाए जाने की शिकायत के बाद डीएम सीबी सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडी पब्लिक स्कूल के भोपा रोड स्थित सीनियर विंग और रोडवेज बस स्टैंड के निकट बने जूनियर विंग की बिल्डिंग को छात्रावास और एसडी कॉलेज की जमीन पर बनाने का आरोप है।
डीएम ने बताया कि दोनों स्कूल की शिकायत मिली है। शिकायत के बाद एडीएम वित्त अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। इस समिति में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, डीआईओएस गजेंद्र कुमार का शामिल किया गया है। शिकायत कर्ता श्रीकांत त्यागी का कहना है कि कॉलेज की 22.07 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निजी संस्थाएं बनाई गई है।
मुजफ्फरनगर। एसडी मार्केट प्रकरण में एसोसिएशन हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद को लेकर इलाहाबाद पहुंची है। हाईकोर्ट में जो याचिका की गई, उसमें कहा गया है कि एसोसिएशन को जवाब के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। ईओ हेमराज का कहना है कि मजबूती से हाईकोर्ट में पक्ष रखा जाएगा।