मुजफ्फरनगर. शासन ने एक बार फिर पॉलिथीन रखने वालों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें एक लाख के जुर्माने के अलावा 5 साल की जेल का भी प्रावधान रखा गया है। अभियान एक जुलाई से चलाए जाने की जानकारी मिली है।

नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से आदेश जारी हुआ है जिसमें एक बार फिर से नगर को पॉलिथीन, प्लास्टिक मुक्त कराए जाने का प्रावधान है। अभियान एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें दुकानदारों को कुछ दिन का समय दिया जाएगा, उसके बाद अगर किसी के पास पॉलिथीन या प्लास्टिक का कोई भी सामान मिला तो उस पर एक का जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही 5 साल की जेल भी होगी।

उन्होंने बताया कि पॉलिथीन मुक्त अभियान नगर में कई बार चलाया गया, लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आया अभियान के बाद से एक बार फिर दुकानदारों के सामने समस्या पैदा होने वाली है।