मुजफ्फरनगर। शहर की हृदय स्थली शिवचौक अब नये रूप में नजर आएगा। सभी दुकानों के बाहर लगे बोर्ड एक ही कलर के होंगे। दुकानों की पुताई भी एक ही रंग की होगी। लखनऊ के हजरत गंज की तर्ज पर शिवचौक, भगत सिंह रोड को भव्य, मनभावन रूप दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

डीएम सीबी सिंह ने बताया कि शहर के सभी चौराहों को सुंदर बनाया जाएगा। शिवचौक को ऐसा सुंदर बनाया जाएगा कि लोग इसका उदाहरण देेंगे। लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर यहां की दुकानों के बाहर के सभी बोर्ड एक ही कलर में होंगे। दुकानों पर पुताई भी एक ही कलर की होगी। पूरे क्षेत्र की भव्यता किस तरह बढे़गी इसे लेकर यहां के व्यापारियों और जिले के उच्चाधिकारियों से विचार लिए जा रहे हैं। योजना बहुत ही जल्द क्रियान्वित होती दिखाई देगी। अफसरों की एक कमेटी बना दी गई है। पालिका और एमडीए के संयुक्त सहयोग से सभी कार्य होंगे।

हटेंगे खंभे, सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था
शिवचौक के चारो तरफ खूबसूरती पर दाग बने बिजली के खंभों को भी हटाया जाएगा। यहां की ट्रेफिक व्यवस्था को इस प्रकार किया जाएगा कि चौराहे को पूरी तरह जाम से मुक्ति मिलें। आम आदमी को यहां आकर अच्छा लगे।

चार अफसरों की बनाई कमेटी
डीएम सीबी सिंह चार अफसरों की एक समिति बनाई है, जो शिवचौक को लेकर पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर रही है। इनमें एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ईओ पालिका हेमराज सिंह शामिल है।

भव्यता में धन की कमी नहीं: डीएम
डीएम सीबी सिंह का कहना है कि हम शिवचौक और उसके आस-पास के क्षेत्र को इतना सुंदर रूप देंगे कि लोगों के लिए यह दर्शनीय होगा। जो भी यहां आएगा उसे अच्छा लगेगा। हजरतगंज से भी सुंदर बनाने का प्रयास होगा। इस कार्य में धन की कमी नहीं रहेगी। हम एमडीए से धन उपलब्ध कराएंगे।