मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली सहित अन्य मुद्दों को लेकर कोल्हु मालिकों ने अब सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। नया सीजन शुरू होने से पहले अपनी मांगों का लेकर प्रदेश भर में कोल्हू मालिकों को आंदोलन के लिए एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

आज चार जनपदों मेरठ, शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर के कोल्हू मालिकों की एक मीटिंग का आयोजन जानसठ रोड स्थित नीटू के फार्म पर किया गया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मोरना अनुज कुमार और नरेन्द्र सिंह पंवार ने दूसरे जनपदों से आये कोल्हू मालिकों का स्वागत किया। अनुज कुमार ने मीटिंग में बताया कि उत्तर प्रदेश के कोल्हू मालिकों को काफी महंगी बिजली और अव्यवस्था के बीच व्यापार करना पड़ रहा है। व्यापार को सुलभ व्यवस्था देने का दावा करनी वाली सरकार सस्ती बिजली देने में विफल है।

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में कोल्हू मालिकों को सस्ती बिजली के साथ ही अन्य कई प्रकार की रियायत सरकारी स्तर पर मिल रही है। वहां पर 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती है और यूपी में 6 रुपये यूनिट बिजली मिल रही है। महंगी बिजली होने के कारण यहां पर लागत भी बढ़ती है और इसी कारण यहां का गुड दूसरे प्रदेशों में बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बुलाई गयी थी। शीघ्र ही अगली मीटिंग बुलाई जायेगी, जिसमें आंदोलन का ऐलान किया जायेगा। इसमें चार जिलों से सैंकड़ों कोल्हू मालिक मौजूद रहे।