शामली। पानीपत-खटीमा हाईवे पर बने कृष्णा नदी पुल और एप्रोच रोड को जोड़ने के लिए निर्माण एजेंसी को मिट्टी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते बनत बाईपास पर वाहनों के आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा है। निर्माण एजेंसी के अफसरों के मुताबिक मिट्टी मिलने के बाद 15 जून तक पुल को आवागमन के लिए खोल देगा।

पानीपत-खटीमा हाईवे का निर्माण जोधपुर की जेआर कंपनी कर रही है। प्रथम चरण में निर्माण एजेंसी पानीपत से लेकर शामली जिले के बलवा तक हाईवे और शामली बाईपास का निर्माण 31 मई तक तैयार करके देना है। दूसरे चरण में जिले के बनत बाईपास पर कृष्णा नदी के पुल से लेकर मुजफ्फरनगर जिले में बिजनौर की सीमा तक निर्माण करना है। बनत में तहसील से लेकर फतेहपुर गांव तक बाईपास, कृष्णा नदी पर चार लेन का पुल और एप्रोच रोड प्रस्तावित है।

बाईपास और कृष्णा नदी पुल व सर्विस रोड तैयार हुए दो माह हो चुके है। पुल की एप्रोच रोड का निर्माण हो चुका है, लेकिन बनत बाईपास को पुल से जोड़ने के लिए मिट्टी नहीं पा रही है। जिससे कृष्णा नदी पुल और एप्रोच रोड जोड़ने का कार्य अधर में लटका पड़ा है। जेआर निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक ग्रिजेश त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी न मिलने से परियोजना लेट हो रही है। मिट्टी मिलने के बाद 15 जून तक बनत बाईपास को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के लालूखेड़ी तक काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा।