मुजफ्फरनगर। सोनी टीवी पर 11 जून से शुरू हुए कामेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में यूसुफपुर गांव निवासी विभोर चौधरी भी हास्य कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। हर शनिवार व रविवार को इस शो का प्रसारण हो रहा है। इस शो के लिए देशभर से 50 कलाकारों को चुना गया है। विभोर चौधरी भी इन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं।
शो के जज जाने-माने कलाकार शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह हैं। विभोर चौधरी टीवी कार्यक्रम लपेटे में नेता जी में भी लगातार दिखते रहे हैं। साथ ही देशभर में लाइव शो भी करते हैं। इसके अलावा कुमार विश्वास के केवी सम्मेलन, कवि युद्ध व हंसाने का मुखिया कौन कार्यक्रमों में भी हास्य कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
छोटे से गांव के इस लड़के का सोनी टीवी तक का सफर संघर्ष से भरा रहा। उन्हें इस कला की खातिर परिवार वालों और रिश्तेदारों का विरोध तक झेलना पड़ा। विभोर का मानना है कि उनके संघर्ष से क्षेत्र के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।