मेरठ. राज्यरानी से मेरठ से लखनऊ जाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बावजूद भी राज्यरानी एक्सप्रेस को 28 अप्रैल से छठी बार रद कर दिया गया है। इस बार भी कोयले के कारण बढ़ते मालगाड़ियों के यातायात को कारण बताया है। अब राज्यरानी 28 जून तक रद रहेगी। मेरठ से लखनऊ जाने के लिए सिर्फ नौचंदी एक्सप्रेस का ही सहारा रह गया है। ट्रेन के रद होने पर मेरठ से कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं है।
इससे पहले राज्यरानी को 28 अप्रैल से आठ मई, 12 मई से 22 मई तक रद किया था। ट्रेन को 24 मई से तीन जून तक रद किया गया। तीन जून से 12 जून तक रद कर दिया गया। रविवार को मात्र एक दिन का आदेश रेलवे ने दिया कि ट्रेन 14 जून तक रद रहेगी। अब 28 जून तक का आदेश देकर अगले 14 दिन तक विराम लगा दिया है।
ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि रेलवे द्वारा छुट्टियों के सीजन में ट्रेनों को रद किया गया है। इससे पहले दिल्ली-ऋषिकेश पैंसेजर, कालका पैसेंजर ट्रेनें कोरोना काल के बाद से रद ही चल रही हैं। अभी कई ट्रेनों में सामान्य टिकट की बिक्री भी शुरू नहीं हुई है। अगर आपको मेरठ सिटी स्टेशन से परतापुर तक ट्रेन में सफर करना है तो आपको 30 रुपये का टिकट ही लेना होगा।
पुरी से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस सात घंटे से अधिक की देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। उत्कल एक्सप्रेस के सिटी स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर 2.52 है। सोमवार को ट्रेन रात दस बजे के बाद सिटी स्टेशन पहुंची।