नई दिल्ली। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. यहां खेलने का सपना हर किसी का होता है. अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल के मीडिया राइट्स के लिए काफी बड़ी बोली देखने को मिली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इतिहास रच दिया है. अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं.
इन कंपनियों के हाथ लगी बाजी
आईपीएल मीडिया राइट्स के पैकेज ए को स्टार स्पोर्ट्स ने 23,575 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैकेज ए में टीवी के राइट्स थे. वहीं, पैकेज बी को वॉयकॉम 18 ने 20500 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैकेज बी में डिजिटल राइट्स हैं. अब दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर मैच देख सकेंगे. वहीं, मोबाइल या लैपटॉप के लिए फैंस को VOOT डाउनलोड करना पड़ेगा, क्योंकि डिजिटल राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं.
पैकेज सी और डी इस कंपनी को मिला
पैकेज सी को वॉयकाम 3258 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पैकेज सी में प्लेऑफ मैचों के मीडिया राइट्स शामिल हैं. वहीं, पैकेज डी को वॉयकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने मिलकर खरीदा है. इसमें भारत के बाहर मैच दिखाने के राइट्स शामिल हैं.
दूसरी सबसे महंगी लीग
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि आईपीएल अपनी स्थापना के बाद से ही लोकप्रिय है. आईपीएल के इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं. इसके साथ आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है.