मुजफ्फरनगर। एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय-भारत सरकार एवं भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान-पुणे के सहयोग से मौसम की भविष्यणावी और प्रभावी तरीके से दी जा सकेगी। वज्रपात की जानकारी चार घंटे पहले मिल सकेगी। इसके लिए दामिनी एप विकसित किया गया है।

बताया कि सभी ब्लाक और तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम वित्त एवं और जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकामर चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि दामिनी एप के माध्यम से वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकता है। इससे प्रति वर्ष जनहानि व पशुहानि बच सकेगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा, पुलिसकर्मियों एवं कृषकों से अपील है कि इस एप को डाउनलाइन जरूर कर लें। दामिनी एप लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटीफिकेशन लगभग चार घंटे पूर्व प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा।