मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक फोटो और पोस्ट डाल दी। मामले की जानकारी मिलने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
भाकियू नेता बुधवार को शहर कोतवाली पहुंचे और इंस्पेक्टर को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सचिव राकेश टिकैत के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। इन आरोपियों में गांव शाहबुद्दीनपुर निवासी अमित चौहान और मोहल्ला रामपुरी निवासी मोनू उर्फ कुलदीप ठाकुर शामिल हैं।
वहीं कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की करतूत से भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर इंस्पेक्टर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।