मुजफ्फरनगर, मीरापुर। कस्बा निवासी गैर समुदाय के एक युवक के नाम से बनाई फेसबुक आइडी पर भगवान श्रीराम पर आपत्ति जनक शब्दों वाली वीडियो वायरल की गई है जिससे नगरवासियों में रोष है। भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसका पता चलने पर हिंदू समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई है। सोमवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल थाने पहुंच कर थाना प्रभारी रवेंद्र यादव ने मिला और एक तहरीर दी। कस्बा निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री अंकुर अरोरा ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मोहल्ला कमलियान निवासी मुजम्मिल अंसारी के नाम से फेसबुक पर एक आईडी बनाई गई हैं। आईडी पर भगवान श्री राम को आपत्तिजनक शब्द कहने का वीडियो शेयर की की गई हैं। जिस कारण हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा गया कि शरारती तत्व ने यह हरकत कर कस्बे का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस को तहरीर दे दी है। कहा गया कि हो सकता है कि किसी ने फर्जी नाम से आइडी बनाई हो इसलिए जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।