सहारनपुर। मुजफ्फरनगर जिले में तैनात एक अधिकारी ने अपनी पत्नी से जान का खतरा जताया है। अधिकारी ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए तो सहारनपुर के एसपी सिटी के आदेश पर पुलिनस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सहारनपुर निवासी एक एसडीओ इन दिनों मुजफ्फरनगर तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक, एसडीओ ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 26 अक्तूबर को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। वह छुट्टी लेकर सहारनपुर अपने घर आ गए थे।
आधी रात के समय उनके पास एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने एसडीओ को बताया कि उनकी पत्नी उनकी हत्या कराना चाहती है। इसकी योजना बनाई जा रही है, जिसमें पत्नी का प्रेमी भी शामिल है। इसके लिए प्रयागराज के एक शूटर को भी हायर किया गया है।
इसके बाद से एसडीओ दहशत में आ गए। उन्होंने देहात कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में मामले की शिकायत एसपी सिटी से की। एसपी सिटी अभिमन्यु के निर्देश पर देहात कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। एसडीओ ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बनाया है। कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।