उन्होंने चरथावल थाना क्षेत्र के रोहाना तिराहे के निकट स्थित इंडियन नर्सिंग होम पर छापेमारी की। रोहाना तिराहे पर स्थित नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीजों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत पर एसडीएम सदर दीपक कुमार ने छापेमारी की। शिकायत पर पहुंचे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मरीजों के तीमारदारों से जानकारी ली।
उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम संचालक कोरोना महामारी का भय दिखाकर अधिक पैसे की वसूली कर रहा है। मरीज द्वारा विरोध करने पर दुर्व्यवहार व ईलाज न करने की धमकी देने का आरोप है। एसडीएम सदर ने छापेमारी के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर नर्सिंग होम संचालक को अधिक वसूली करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।